फार्मा कम्पनी के तीन कर्मि्रयों के खिलाफ फामूर्ला चुराने का आरोप,मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक फार्मा कम्पनी ने अपने तीन कर्मचारियों के खिलाफ फामूर्ला चोरी कर दूसरे कम्पनी को देने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल पुलिस के अनुसार सिडकुल स्थित एक्मस ड्रग्स फार्मा यूटिकल्स लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेन्ट सुनील गौतम ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि विजय अग्रवाल पुत्र घनश्याम दास नि0 एस0बी0आई0 बैक के पास गोविन्द सिंह फ्लोर मिल गाॅधी रोड दतिया म0प्र0 विवेक सिंह पुत्र नागेन्द्र प्रताप सिंह नि0 बादवा चोलापुर वाराणसी तथा राजेश कुमार सिंह पुत्र मारकन्डेय सिंह नि0 बी-08 सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा कम्पनी में कार्यरत रहते हुए कम्पनी के दवाईयो के फामूर्लेसन सम्बन्धी गोपनीय जानकारी अन्य को बताकर अमानत में खयानत किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।