प्रमोशन पर लगी रोक हटाने,पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल 2 से
हरिद्वार। उत्तराखंड जनरल, ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने और प्रमोशन में लगी रोक हटाने की मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। वहीं आवश्यक सेवाएं दे रहे कर्मचारी 5 मार्च से हड़ताल में शामिल होंगे। संगठन द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि 7 फरवरी को उच्चतम न्यायालय के निर्णय का राज्य सरकार ने अनुपालन वर्तमान समय तक भी नही किया है। उत्तराखंड जर्नल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि 7 फरवरी में न्यायालय ने प्रमोशन में आरक्षण को गलत ठहरा दिया था। लेकिन सरकार कोर्ट के उस निर्णय को राज्य में लागू नहीं कर सकी है। इसलिए जनपद में विभिन्न विभागों, शिक्षणेत्तर संस्थाओं, कार्यालयों, निगमों, एंव स्वायत्तशासी निकायों में कार्यरत जनरल ओबीसी वर्ग के समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक तथा एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य दो मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिला सचिव देवेंद्र रावत ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के भविष्य को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को ड्यूटी अवधि की समय सीमा तक आंदोलन से दूर रखा गया है। तथा आवश्यक सेवाओं को भी आगामी तीन दिन तक आंदोलन में शामिल नही किया जाएगा उसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों को नही माना तो पांच मार्च से आवश्यक सेवाएं भी बंद कर सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हो जाएंगे।