श्रमिकों ने डीएम से की दो माह के वेतन दिलाने की मांग
हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक कंपनी के सैकड़ों श्रमिकों को गुरुवार सुबह कंपनी में एंट्री नहीं दी गई। श्रमिकों ने कंपनी गेट पर बैठकर प्रबंधन से वार्ता का प्रयास किया। लेकिन प्रबंधन ने श्रमिकों से मुलाकात नहीं की। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन की शिकायत डीएम से करते हुए दो माह के वेतन दिलाने की मांग की है। श्रमिकों ने कहा कि जनवरी और फरवरी का वेतन नहीं दिया गया है। कंपनी ने पिछले कई माह से उनका पीएफ तक जमा नहीं किया है। मनोज कुमार, अभिषेक पटेल, रवि कुमार, राम प्रसाद, सोमपाल, तुलसी प्रसाद, अनिकेत कुमार, बलबीर मौर्या, मोहित कुमार, नाहर सिंह, समीम, विवेक कुमार, संतोष, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार, राधेश्याम, ललित कुमार आदि श्रमिकों का कहना है कि कंपनी से वेतन न मिलने के कारण उनके घर में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। कमरे का किराया भी जमा नहीं हो पाया है। बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं हो सकी है।