स्कूली छात्रों को दी वित्तीय प्रबंधन की जानकारी

हरिद्वार। स्कूली बच्चों में वित्तीय प्रबंधन, माइनर एकांउटस, बैंको से लेन देन की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से फ्यूजन माइक्रो फाईनेंस कम्पनी के द्वारा विगत एक माह से बहादराबाद ब्लाक के पथरी, टिहरी डोब नगर के विद्यालयो में फ्यूजन की पाठशाला के नाम से वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा था। जिसका समापन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ हुआ। आशीर्वाद (इंडिया) फाउन्डेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में टिहरी डोब नगर इंटर कॉलेज, श्री देव सुमन इंटर कॉलेज पथरी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीते। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जयंत चैधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र चैहान, योगेश कुमार, विपिन कुमार, बलवंत सिंह पंवार उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आशीर्वाद (इंडिया) फाउन्डेशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।