विचाराधीन बंदी की मौत की जांच करेंगी एसडीएम कुश्म चैहान
हरिद्वार। जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदी इकलाख खान पुत्र अख्तर खान निवासी मौ.कोटरावान, ज्वालापुर थाना कोतवाली ज्वालापुर की एम्स दिल्ली में उपचार के दौरान मृत्यु के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने उप जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चैहान को मृत्यु के कारणों की जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया है। इस संबंध में यदि कोई व्यक्ति अपना मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह अगले दस दिवस के भीतर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार/जांच अधिकारी, स्थित भूतल कक्ष सं0 336, कलेक्ट्रेट कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 11ः00 से अपराहन 05ः00 बजे तक अपने बयान अभिलिखित करा सकता है अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।