विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चारधाम यात्रा कराने में चालकों का योगदान अतुलनीय
हरिद्वार। टैक्सी यूनियन का शपथ ग्रहण शुक्रवार को समोरहपूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि महंत बाबा हठयोगी, मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, महानगर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी। मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक व महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश दुनिया प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक हरिद्वार व उत्तराखण्ड आते हैं। धार्मिक पर्यटन उत्तराखण्ड की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है। प्रतिवर्ष होने वाली चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने में टैक्सी यूनियन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन को हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बाबा हठयोगी एव महंत ऋषिवरानन्द महाराज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि टैक्सी यूनियन से जुड़े सभी मालिक व चालक उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा कराने में चालकों का योगदान अतुलनीय है। टैक्सी यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने कहा कि यूनियन से जुड़े सभी चालक अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आगामी चारधाम यात्रा व महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। टैक्सी मालिक व चालकों के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राजू मनोचा ने किया। अध्यक्ष नाथीराम सैनी, उपाध्यक्ष आशीष पाराशर, सचिव हरीश बिष्ट, उपसचिव अनुज कुमार, कोशाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, उपकोषाध्यक्ष मनीष बक्शी, सदस्य नरेश यादव, गगन, मधुसूदन, सतीश तिवारी, नदीम अहमद ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ ली। इस अवसर पर जितेंद्र चैरसिया, धर्मपाल, पप्पू भंडारी, देवेंद्र नेगी, विक्रम नेगी, जगलाल गुप्ता, विक्रम रावत, कृष्ण गोपाल, अशोक गोस्वामी, वीरेंद्र, मनमोहन सिंह, कन्नू रावत, अमित गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।