युवक कांग्रेस ने दोहराया शहरी विकास ंमंत्री के खिलाफ हो सीबीआई जांच
हरिद्वार। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया है। गुरूवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री पर भी जमकर निशाना साधा। बीजेपी विधायक यतीश्वरानंद द्वारा उठायी जा रही सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल जांच कराने की मांग की। जांच पूरी होने तक शहरी विकास मंत्री को पद से हटाने की मांग भी की। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए गए रवि बहादुर ने कहा कि मदन कौशिक 18 साल से हरिद्वार के विधायक हैं। इतने लंबे समय तक हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी हरिद्वार के विकास के लिए वे कुछ नहीं कर पाए। हरिद्वार में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे नशे के कारोबार को विधायक के समर्थक बढ़ावा दे रहे हैं। अनिल भास्कर ने कहा कि युवा कांग्रेस को बूथ लेवल तक सक्रिय किया जाएगा। सिडकुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार, गन्ना किसानें के भुगतान, सड़कों की हालत सुधारने सहित तमाम जनसमस्याओं के समाधान के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। रामविशाल देव ने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाली सरकार कुंभ के लिए पर्याप्त बजट तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ सीबीबाई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच कराने का आदेश नहीं देते हैं तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि जनता से जुड़ें मुद्दों पर किसी भी स्तर तक संघर्ष करने से युवा कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। नशे के कारोबार के खिलाफ वृहद स्तर पर आंदोलन आंदोलन किया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान राजीव चैधरी, हिमांशु बहुगुणा आदि सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।