अब तक प्राप्त सभी 72रिर्पोट नेगेटिव,102क्वांटाइन

हरिद्वार। लाॅकडाउन के छठे दिन जनपद में कोरोना वायरस को रोकने के लिए कुल 102लोगों को क्वांटाइन किया गया है। मेला अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में 16कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले लोगों को रखा गया है,जबकि रूड़की के आइसोलेशन वार्ड में 15 का उपचार जारी है। इसके अलावा अब तक 95लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है,जिसमें से 72सैम्पल के रिर्पोट आ चुके है,जो सभी नेगेटिव है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। जनपद में अब अलग अलग स्थानों पर 102लोंगो को क्वाटाइन किया गया है,जबकि मंगलवार को 245व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी। मंगलवार को कुल 45व्यक्तियों के द्वारा शिकायतें दर्ज करायी गयी। जनपद से अब तक 95लोगों के सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे गये है,जिनमें से अब तक 72 लोगों की रिर्पोट प्राप्त हो चुकी है,जो सभी नेगेटिव है। इसके अलावा 23लोगों के रिर्पोट का इंतजार है।