अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

हरिद्वार। निर्मल संत पुरा आश्रम कनखल ने जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए की गई लोक डाउन की घोषणा के बाद आश्रम के संचालक अध्यक्ष महन्त जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने अब तक कई गाड़ियां खाद्य सामग्री लेकर जरूरतमंदों के लिए रवाना किया। अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया                      महन्त जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि निर्मल संतपुरा आश्रम हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ियों और अन्य स्थानों में रह रहे हैं लोगों को खाद्यान्न की निशुल्क सप्लाई कर रहा है। उन्होंने कई क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाए और लोगों की जांच की। उन्होंने कहा कहा कि 23 और 24 मार्च को उनके आश्रम में होने वाले कार्यक्रम को लॉक डाउन से पहले ही भी रद्द कर दिया गया और जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर अपर कुंभ मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने निर्मल संत पुरा आश्रम की इस पहल का स्वागत किया और उन्हें साधुवाद दिया।