चैथे दिन हुई माॅ कुष्माण्डा की पूजा अर्चना

हरिद्वार। चैत्र नवरात्रा में चैथे दिन श्रद्वालुओं ने मां दुर्गा के चैथे स्वरूप कृष्माण्डा की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्वाभाव से घरों में पूजन कर जीवन में आ रही बाधाओं के दूर होने का वर मांगा।लेकिन विभिन्न मन्दिरों में सन्नाटा के बीच पुजारियों ने पूजा अर्चना की । नवरात्र में चैथे दिन शनिवार को भी श्रद्धालुओं ने घरों पर ही पूजा-अर्चना की। माता का रोली से तिलक कर पुष्प और फल अर्पित कर नवरात्र व्रत कथा का पाठ किया। श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। इस बार कोरोना वायरस के फेल रहे संक्रमण के मददे्नजर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य के साथ साथ देशभर में लाॅकडाउन किया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा नगर के सभी प्रमुख मन्दिरों में श्रद्वालुओं के आगमन पर रोक लगा दी है। इस दौरान मन्दिर के पुजारी द्वारा सुबह शाम देवताओं की पूजा अर्चना की जायेगी। दूसरी ओर कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और मां मनसा देवी में नौ दिन का अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें कोरोना केा लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है। ताकि लोग स्वस्थ रहे।