दिहाड़ी मजदूरों को राशन दे रहे समाजसेवी शहाबुद्दीन अंसारी

हरिद्वार। समाजसेवी शहाबुद्दीन अंसारी द्वारा गरीब असहाय निर्धन परिवारों को लाॅकडाउन जैसी स्थिति से उबारने के लिए राशन वितरित किया जा रहा है। सभी वर्गो के लोगों को चीनी, आटा, दाल, तेल, चाय पत्ती, वितरित कर लाॅकडाउन का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। अपने आवासीय कार्यालय से सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। पार्षद नीलोफर भी इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रही है। शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि अपने क्षेत्र के गरीब मजदूर असहाय निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है। कोरोना वायरस देश दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में जागरूकता ही जरूरी है। सभी लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन निष्ठा से करना होगा। तभी हम कोरोना वायरस को दूर भगा सकते हैं।