एसएसपी के औचक निरीक्षण में मौके पर नही मिले पुलिसकर्मी,दी चेतावनी

हरिद्वार। लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट के दौरान एसएसपी ने आकस्मिक निरीक्षण कर ड्यूटी स्थल से गायब चार पुलिसकर्मियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। रविवार को जिस समय लाॅकडाउन में छूट यानि सुबह 7 बजें से दोपहर एक बजे के दौरान एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने निकले। इस दौरान एसएसपी को चार पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। एसएसपी ने गायब चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश सेट पर जारी कर दिए। शाम होते-होते एसएसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को चेतावनी देकर यह कहते हुए छोड़ दिया कि दोबारा इस तरह की गलती मिलने पर उन्हें सस्पेंड किया जाएगा।रविवार सुबह 7ः00 बजे से लेकर दोपहर 1ः00 बजे तक लॉकडाउन में खरीदारी की छूट दी गई है। इस बीच करीब 7 बजे एसएसपी रोशनाबाद से क्षेत्र के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। पहले सिडकुल रानीपुर और फिर ज्वालापुर क्षेत्र में एसएसपी निरीक्षण के लिए पहुंचे। चंद्राचार्य चैक पर उन्होंने पाया कि मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी नहीं कर रहा था। जबकि शनिवार रात 8ः00 बजे से लेकर रविवार सुबह 9ः00 बजे तक के लिए दारोगा अनिल बिंजोला, कांस्टेबल तुलसी, जसपाल और नीरज की ज्वालापुर कोतवाली की ओर से ड्यूटी लगाई गई थी। मौके पर कोई नहीं मिला तो एसएसपी ने वायरलेस सेट से ही चारों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। दोपहर बाद एसएसपी ने जब जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि चारों पुलिसकर्मी आसपास ही किसी काम से गए थे। एसएसपी के क्षेत्र में आने से अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसएसपी नगर कोतवाली क्षेत्र के कई चैराहों पर पहुंचे। जहां उनको पुलिस काम करते मिली।