एसएसपी ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा,दिए निर्देश

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने देर शाम नगर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने लॉक डाउन के मददे्नजर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्हें समय पर ड्यूटी के दौरान भोजन पानी आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसएसपी ने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बलों को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जनता की पूर्ण रूप से सेवा करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिनस्थों से कहा है कि लॉक डाउन के पालन कराने के सम्बन्ध में जो आदेश निर्देश प्राप्त हो रहे है,ं उनके अनुसार कार्यवाही करे। एसएसपी ने  ड्यूटी पर नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे तथा जब उनका बदली ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच जाएगी, तभी रवाना होंगे। एसएसपी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।