कुछ स्थानों पर पुलिस ने करवाया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन,कनखल में उड़ी धज्जियां
हरिद्वार। राशन की दुकानों पर तीन माह का राशन मिलने पर जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है। सभी को राशन लेने की जल्दी है। जिस कारण सोशल डिस्टेंस बनाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना बेहद जरूरी है। इसी को देखते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने खड़खड़ी पुलिस चैकी के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनवाकर लोगो से उचित दूरी बनाने तथा मास्क लगाकर ही आने की अपील की। प्रत्येक राशन की दुकान पर पुलिस के अधिकारियों के साथ पहुंचकर राशन मिलने में किसी को दिक्कत न हो और उचित दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने का प्रयास किया। सुनील सेठी ने हरिद्वार की जनता से अपील की है कि सभी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें। कोरोना से उपजे इस विश्वव्यापी संकट के समय देशहित में सभी को इस समय अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जरूरी सामान, राशन सभी को मिल रहा है। परेशान होने की जरूरत नही है। जल्दबाजी में न पड़कर धैर्य से काम लें। उचित दूरी का पालन करते हुए राशन की दुकानों पर स्वयं लाइन लगाए। खड़खड़ी पुलिस चैकी प्रभारी विजय कुमार व वीरेंद्र नेगी ने अपने समस्त स्टाफ के साथ जनता को पूर्ण सहयोग करते हुए राशन, फलों, सब्जियों, दूध की डेयरी पर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया। वही दूसरी ओर उपनगरी कनखल में सोशल डिस्टंेश की जमकर धज्जियाॅ उड़ाई गई। यहा राशन दुकान के आगे बेतरतीब तरीके से लोग अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,लेकिन कोई भी सोशल डिस्टेंश के बारे में पहली नही की और नही राशन दुकानदार की ओर से इस ओर ध्यान दिया गया।