फूल प्रसाद बेचने वालों को भी छूट देने की मांग

हरिद्वार। शासन-प्रशासन द्वारा आम जनता को लॉकडाउन का पालन इच्छाशक्ति के साथ कराया जा रहा है। वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में घाटों, मठ मंदिरो व सार्वजनिक स्थलों पर फूल प्रसाद बेचकर अपना जीवन व्यापन करने वाले व्यापारियों को अगर देखें तो उन्हें लॉकडाउन के प्रथम सप्ताह के उपरांत पारिवारिक, आर्थिक कंगाली से गुजरना पड़ रहा है। फूल प्रसाद विक्रेता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भाटिया ने कहा शासन-प्रशासन को चाहिए कि जिस प्रकार से 7 बजे से 1 बजे तक खाद्य सामग्री, दवाइयों की दुकान फल फ्रूट इत्यादि क्षेत्रो की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है। उसी के तर्ज पर हिन्दू के पावन पर्व नवरात्रों के दृष्टिगत हमे भी फूल प्रसाद बेचने की अनुमति 7 बजे से 1 बजे तक दी जानी चाहिए। ताकि हम अपनी रोजी रोटी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें और सरकारी संरक्षण में हमारी स्वास्थय की भी देखरेख हो सके। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रशासन को संज्ञान में लेकर फूल विक्रेताओं को भी 7 बजे से 1 बजे तक फूल प्रसाद बेचने की अनुमति राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत दी जानी चाहिए। चोपड़ा ने यह भी कहा अभी नवरात्रो के पावन पर्व चल रहे है और आने वाले चेत की पूर्णमासी तक हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार माँ भगवती की पूजा- पाठ व अनुष्ठानों का सिलसिला जारी रहेगा।