प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष के लिए सौंपा पांच लाख का चैक

हरिद्वार। कोविड19 कोरोना वायरस जैसी राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में विभिन्न संस्थाओं द्वारा राहत कोष के लिए आर्थिक मदद देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्री महंत दामोदर दास ने जिलाधिकारी सी रविशंकर के माध्यम से पाँच लाख रुपये की धनराशि का चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया। अखाड़े की सहयोगी संस्था चंद्रमादास ने इक्कीस हजार तथा दस हजार की धनराशि के दो चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किए।