पुलिस लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ साथ सोशलडिस्टेंश का करा रही पालन

हरिद्वार। लाॅकडाउन का लोगों को पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी है। सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंश का पालन कराते रहे,वही हर की पैड़ी पर मानवीय संवेदना दिखाते हुए भूखे लोगों को भोजना उपलब्ध कराया। सोमवार को भी विभिन्न संगठनों तथा लोगों द्वारा जरूरतमंदो तथा असहायों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी रहा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 21दिनों का लाॅक डाउन किये जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से लाॅकडाउन का पालन कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंश का पालन कराने के अलावा सड़क पर पैदल चलने वालों से पूछताछ कर उन्हें भी हर संभव मदद पहुचाने का प्रयास कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को लगातार निर्देश दे रहे है। जबकि विभिन्न थाना एवं चैकी पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए जरूरतमंदो को भोजना उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है।