राशन दुकानों से तीन महीने का अग्रिम राशन वितरण का कार्य शुरू

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए किए लाॅकडाऊन के मद्देनजर गरीबों को राहत देने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरण का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया है। शहर में सभी दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को राशन दिया गया। कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाऊन लागू किया है। लाॅकडाऊन के दौरान गरीबों को आ रही समस्याओं का देखते हुए सरकार ने राहत पैकेज के साथ कई फैसले किए हैं। इसके अंतर्गत सरकारी राशन की दुकानों से तीन महीने का राशन वितरित करने का फैसला भी शामिल है। सरकार के इस फैसले से गरीब वर्ग को बड़ी राहत मिली है। फैसले पर अमल करते हुए शुक्रवार को सरकारी सस्ते गल्ले की सभी दुकानों पर राशन वितरण किया गया। राशन लेने के लिए सभी दुकानों पर लंबी लंबी कतारें लगी रही। राशन वितरण के लिए बनायी गयी व्यवस्था के तहत पहले दिन प्रत्येक दुकान पर 50-50 लोगों को राशन दिया गया। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों को एक दूसरे से निर्धारित दूरी पर खड़ा किया गया। कई दुकानों पर निर्धारित दूरी पर बाकायदा गोले बनाकर लोगों के खड़े होने की व्यवस्था की गयी। तीन महीने के राशन में प्रत्येक कार्ड धारक को 15 किलो गेंहू व साढ़े सात किलो चावल दिए गए। ज्वालापुर के राशन कार्ड डीलर हाजी मुकर्रम अली ने बताया कि सभी कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक बार में 50 लोगों को ही राशन देने की व्यवस्था सरकारी निर्देशों पर लागू की गयी है। ऐसा कोरोना के खतरे को देखते हुए किया गया है। जिससे अधिक लोग एक साथ ना जुटें और सोशल डिस्टेशिंग नियम का पालन हो सके।