सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं व बंदरों को खाना उपलब्ध कराया

हरिद्वार। सनातन सेवा मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में गरीब असहाय निर्धन परिवारों के साथ साथ सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं व बंदरों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। चण्डी देवी मंदिर प्रांगण में बैठे बंदरों को गुड़ चना खाने के लिए दिया गया। मिशन के द्वारा बैरागी कैंप में निवास कर रहे परिवारों को खाना वितरित किया गया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव हिमांशु वालिया ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते गरीब असहाय निर्धन परिवारों की सहायतार्थ के लिए रोज खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही आवारा पशुओं को भी चारा देने का काम सदस्यों द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से ही लाॅकडाउन का पालन किया जा सकता है। संपन्न लोग आर्थिक रूप से कमजारे वर्गो की सहायता करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस दुनिया में महामारी का रूप ले रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। शालू आहूजा व महेंद्र कुकरेजा ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्य लगातार लाॅकडाउन के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सेनेटाइजर व माॅस्क का उपयोग सभी को करना चाहिए। एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अंशुल अहलूवालिया, अमित वालिया, विनय कुमार, रक्षित वालिया, गौरव अहलूवालिया आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।