सड़को पर रहने वालों को बाॅटे राशन के पैकेट
हरिद्वार। कोरोना संकट में भोजन की समस्या का सामना कर रहे सड़कों पर रहने वाले गरीबों को सामाजिक संस्था अपना घर के सदस्यों ने राशन के पैकेट बांटे। प्रत्येक पैकेट में आटा, दाल, चावल, बिस्कुट, फल आदि गरीबों को दिए गए। देश पर कोरोना वायरस के रूप में आए इस संकट में सामाजिक संस्थाएं लगातार गरीबों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। शनिवार को सामाजिक संस्था अपना घर के सदस्यों ने सेक्टर-2 बैरियर व भगत सिंह चैक के आसपास सड़कों पर रहने वाले गरीबों को राशन वितरण किया। जिससे गरीबों को कुछ राहत मिली है। संस्था के आदित्य कीर्तिपाल व रवि अरोड़ा ने बताया कि संकट के इस समय हालांकि सरकार गरीबों को मदद पहुंचाने के हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन सामाजिक संस्थाओं का भी दायित्व है कि गरीबों की मदद की जाए। अपने इसी सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए अपना घर की और से सेक्टर-2 बैरियर व भगत सिंह चैक के आसपास सड़कों पर झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले गरीबों की मदद करते हुए उन्हें राशन दिया गया। दिव्यांशी पांचाली व अनस अंसारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। शिवम खुराना, अर्पण, गौरव, प्रियांशु कौशिक आदि ने राशन वितरण में सहयोग किया।