श्रमिको,दैनिक मजदूरों के लिए प्रशासन ने राशन के पैकेट

हरिद्वार। कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लागू लाॅकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी से पेट भरने वाले परिवारों के समक्ष भोजन की समस्या को दूर करने में प्रशासन जुट गया है। दैनिक मजदूरों,श्रमिकों तथा अन्य असहाय लोगों के समझ उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने ऐसे समस्त परिवारों को राशन के पैकेट्स जिसमे आटा, चावल,दाल,तेल,नमक,चीनी,मसाला और साबुन सम्मिलित हैं,का वितरण शुरू कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशासन की कोशिश है कि कोई परिवार भूखा न रहे। इसके लिए पूरे हरिद्वार में जिन परिवारों के पास भोजन पकाने के साधन नही हैं,उनको विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं,धार्मिक संस्थानों और समाजसेवी लोगो के माध्यम से पका खाना वितरित किया जा रहा है और जिनके पास खाना पकाने के साधन उपलब्ध हैं,उनको राशन के पैकेट्स वितरित किये जा रहे हैं।