श्रमिकों का व्यवस्था नही करने वाले 56कम्पनी ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। लाॅकडाउन के बावजूद कामगारों को कम्पनी से हटाने तथा सरकार द्वारा निर्देश के बाद भी कामगारों के लिए रहने तथा खाना देने की व्यवस्था नही करने के मामले में पुलिस ने आपदा अधिनियम के तहत 56 कम्पनी ठेकेदारों के खिलाफ थाना सिडकुल पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सिडकुल क्षेत्र से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत श्रमिकों को पुलिस द्वार चण्डी चैक पर रोक कर पूछताछ की गयी तो कई श्रमिकों ने बताया कि कम्पनी में कार्य न होने के कारण तथा सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा उनके प्रवास/खाने पीने की कोई व्यवस्था न किये जाने पर अपने-अपने गन्तव्य को जा रहे है। श्रमिकों के आरोपों के बाद सिडकुल पुलिस ने विभिन्न कम्पनी ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के ठेकेदारों द्वारा उनके प्रवास/खाने पीने की व्यवस्था न किये जाने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वर्तमान मे लागू धारा 144 द0प्र0सं0 लागू है तथा कम्पनी के ठेकेदारों को स्पष्ट रुप से पूर्व में शासन / प्रशासन द्वारा लाँक डाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 में अपने कामगारों को जहाँ पर है वही बने रहने व कम्पनियों के माध्यम से अवगत कराया गया था, परन्तु इनके द्वारा अपने कामगारों को शासन प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नही किया गया। इस सम्बन्ध मंे कुल 56 कम्पनी के ठेकेदारो के विरुद्व धारा 188 भादवि व 52, 58 आपदा प्रबन्धक अधिनियम वर्ष 2005 के अन्तर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किये गये है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,उन में एशियन कम्पनी के ठेकेदार अरविन्द, शिवम् आटाटोक ठेकेदार जितेन्द्र,सिक्योरिटी एच आर मैनेजर,कम्पनी शिवम् ठेकेदार श्याम,कम्पनी शिवम ठेकेदार सुन्दर,कम्पनी शिवम ठेकेदार विशाल,कम्पनी सैलो ठेकेदार अमरीश,कम्पनी शिवम ठेकेदार नीमा,कम्पनी रोकमैन ठैकेदार रोहताश,कम्पनी शिवम ठेकेदार जयप्रकाश शुक्ला,कम्पनी हाईटेक मैटल ठेकेदार अमित,कम्पनी सीएंडएस ठेकेदार रावत,कम्पनी रोकमैन ठेकेदार राजकुमारकम्पनी प्रिंस पाईप ठेकेदार मोहित चैहान कम्पनी शिवम ठेकेदार ए वन काँन्ट्रेक्टर कम्पनी शिवम ठेकेदार एसएसएसकम्पनी शिवम ठेकेदार जेसी (कान्ट्रैक्टर)कम्पनी मुंजाल आटो ठेकेदार मुकेश,कम्पनी लाईफ लाँग ठेकेदार प्रदीप,कम्पनी हैमा इंजीनीयरिंग ठेकेदार भरत,कम्पनी मुंजाल शोया ठेकेदार बीडी नीमान,कम्पनी नीपमैन ठेकेदार राकेश,कम्पनी लाईफ लाँग ठेकेदार घनश्याम,कम्पनी हेवल्स ठेकेदार कैलाश,कम्पनी एडवांस कम्पनी रोल एच आर,कम्पनी सत्यम् ठेकेदार सोमवीर,शिवम् आटो टेक ठेकेदार जतिन एण्ड कम्पनी (जयप्रकाश),कम्पनी मुंजाल आँटो ठेकेदार अरुण कुमार,कम्पनी ए0सी0 इण्डस्ट्रीज ठेकेदार सुशील,कम्पनी मीनाक्षी पोलीमर्स ठेकेदार बाबूराम आँल सोल्यूशन,कम्पनी मुंजाल आटो ठेकेदार एके मैनपावर तथा शिवम कम्पनी ए0के0शामिल है। इसके अलावा आपदा अधिनियम के तहत कम्पनी शिवम् आटो टेक ठेकेदार अमित चैहान कम्पनी कैम्पस ठेकेदार आलोक,लाईफ लाँग ठेकेदार प्रीतम,कम्पनी हेवल्स ठेकेदार भाटिया,कम्पनी विक्टोरा ठेकेदार राहुल,कम्पनी नपीनों ठेकेदार अज्ञात कम्पनी हेवल्स ठेकेदार प्रवीण चैहान,कम्पनी गोल लाईट ठेकेदार अज्ञात,कम्पनी पुस्टी मैटल ठेकेदार पवन,कम्पनी सेलो ठेकेदार बिट्टू,कम्पनी हेमा ठेकेदार धर्म,कम्पनी बीटी आँटो ठेकेदार राजेश शर्मा,कम्पनी वीके सर्जिकल ठेकेदार अज्ञात,कम्पनी बजाज मोटर ठेकेदार अज्ञात,कम्पनी गोल लाईट ठेकेदार मोहन,कम्पनी बजाज मोटर्स ठेकेदार मोहन,कम्पनी गोल लाईट ठेकेदार मोहन,कम्पनी शिवालिक इण्ड्स्ट्रीज ठेकेदार मदन,कम्पनी नपीनों ठेकेदार श्रीकान्त कम्पनी रिलेक्सो ठेकेदार हेमराज,कम्पनी पारी इण्ड्स्ट्रीज ठेकेदार अवधेश,कम्पनी विक्टोरा ठेकेदार बृजपाल,कम्पनी नेचल ठेकेदार अवनीश राणा, कम्पनी मिनाक्षी पोलीमर्स ठेकेदार मनीष आदि शामिल है।