श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा द्वारा लगातार जारी है जरूरतमंदो के लिए सहायता
हरिद्वार। कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए तीन सप्ताह के लाॅकडाउन में गरीबों व कमजोर आय वर्ग के लोगों को खाने पीने की दिक्कत ना हो। इसके लिए कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए निरंतर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा अखाड़े से भी गरीबों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि की मद्द दी जा रही है। मंगलवार को भी अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने अखाड़े में सैकड़ों गरीबों को राशन दिया। महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़े का प्रयास है कि इस संकट काल में कोई भी गरीब भूखा ना रहे। अखाड़े की ओर से प्रशासन के माध्यम से सड़कों पर गुजर बसर करने वाले भिखारियों व अन्य जरूरतमंदों को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है। इसके अलावा कच्चा राशन भी गरीबों को दिया जा रहा है। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने बताया कि अखाड़े की एक्कड़ कलां शाखा की ओर से भी प्रतिदिन भोजना के पांच सौ पैकेट अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम जरूरतमंदों को दिए जा रहे हैं। संकट काल में गरीबों, जरूरतमंदों की मदद के लिए अखाड़ा पूरी तरह तत्पर है। इस अवसर पर महंत सतनाम सिंह, महंत खेमसिंह, संत जसकरण सिंह, संत सुखमन सिंह, महंत निर्मल सिंह, संत तलविन्दर सिंह, संत रोहित सिंह, संत विष्णु सिंह आदि संत मौजूद रहे।