श्रीवैश्य बंधु समाज की ओर से जरूरतमंदो को खाना वितरित
हरिद्वार। मंगलवार को श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर रह रहे भिखारियों व अन्य गरीबों को खाना वितरित किया। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हुए इस विश्वव्यापी संकट में सभी को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। संकट की इस घड़ी में आपसी सहयोग व मदद बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दूसरों की दया व मदद पर निर्भर रहने वाले भिखारियों के सामने भोजन का बड़ा संकट है। इसे देखते हुए संस्था ने इनके लिए भोजन की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है। संस्था की और से सड़कों पर रहने वाले भिखारियों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन की पूरी अवधि में यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि गरीबों की मदद करने के साथ लाॅकडाउन का भी पूरी तरह पालन करें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका घरों में रहना है। इसलिए सभी घरों में रहें। इस दौरान संजय अग्रवाल, मनीष गर्ग, डा.अजय अग्रवाल, मयंक बंसल, विनित अग्रवाल, सुमित गोयल, गिरीश मित्तल, अंशुल अग्रवाल, महेश चन्द, राजीव, विपुल गोयल आदि मौजूद रहे।