सुराज सेवादल ने वन गुर्जरों को राशन वितरित किया

हरिद्वार। कोरोना वायरस फैलने के कारण किये गये लाॅकडाउन में वनगुर्जरों को आ रही समस्या और खाने पीने मे हो रही दिक्कतों के बीच सुराज सेवादल संस्था के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने गैंडीखाता के 40 गरीब परिवारों को गोद लेकर उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है। सोमवार को सभी परिवारों को राशन वितरित किया गया। कांगड़ी गांव के पास झुग्गी झोपड़ी डालकर निवास कर रहे मजदूर परिवारों को व गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में असहाय विकलांग बेरोजगार परिवार को राशन वितरित किया गया। रमेशचंद जोशी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान तथा स्थिति सामान्य होने तक सभी गरीबों को राशन दिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। लाॅकडाउन में नियमों का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर ना निकले। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई इन परिस्थितियों में वह गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस मौके पर शीशपाल पोखरियाल, राजीव राणा, रमेश चंद जोशी, मोहम्मद शफी लोधा, उमेद सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।