यात्रियों तथा पुलिसकर्मियों की सेवा में जुटी शिवशक्ति सेवा समिति

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू की गई की लाॅकडाउन के कारण धर्मनगरी में फंसे पर्यटकों तथा जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शिव शक्ति सेवा समिति संस्था भी जुट गई है। संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान 14 अप्रेल तक यात्रियों और पुलिस कर्मियों के सहयोग के लिए उन्हें सेनेटाइजर, मास्क सहित भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। हरिद्वार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है। ड्यूटी के दौरान विभाग के लिए सभी पुलिस कर्मियों को भोजन उप्लब्ध करवाना बड़ी चुनोती है। उन्होंने कहा कि समिति यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ पुलिसकर्मियों को अल्पाहार भी निरंतर उपलब्ध कराएगी। देवेंद्र शर्मा का कहना है इस संकट की घड़ी में सभी को एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकारों की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुये सेवा कार्य मे सहयोग करना चाहिए। बाबा बलराम दास हठयोगी ने कहा बड़ी संख्या में लोग सैकड़ो किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कर अपने घरों को लौट रहे हैं। इस बड़ी आपदा के दौरान सभी लोगो को जनसेवा में सहयोेग करना चाहिये। लोगों की तकलीफ को देखते हुए संस्था हरिद्वार जिले के कई क्षेत्रों में सेवा अभियान चला रही। समिति के माध्यम से भोजन, सेनेटाइजर, माॅस्क निरंतर वितरित किए जा रहे हैं। डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए उनको भी माॅस्क व सेनेटाइजर दिए गए। सेवा के इस कार्य में देवेन्द्र चैधरी, रजत अग्रवाल, रंजीत टिबरिवाल, ममता सेंगर, संदीप सिंगला, रामकुमार खरड़, वीरेन्द्र सिंह, विभु नैथानी, विजय अग्रवाल, वतन वर्मा आदि सहित संस्था के तमाम युवा स्वयंसेवी सहयोग कर रहे हैं।