आईआरबी द्वितीय बटालियन भी कर रही है भोजन पैकेट का वितरण-मंजूनाथ टीसी

हरिद्वार। लाॅकडाउन में आईआरबी द्वितीय भी भोजन वितरण के जरिए गरीबों की मदद में जुटी हुई है। आईआरबी द्वितीय के सेनानायक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद शहर में बेसहारा, बेघर, मजदूरों एव फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए बटालियन के अधिकारियों के स्वैच्छिक योगदान से उप सेनानायक मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण में सामुदायिक किचन शुरू किया गया है। सामुदायिक किचन में प्रतिदिन चार सौ भोजन पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए। शहर के धार्मिक संस्थानों व एनजीओ के सहयोग से 2 अप्रैल से भोजन सेवा का विस्तार करते हुए अब प्रतिदिन चैदह सौ पैकेट तैयार कर शहर के ब्रह्मपुरी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रोड़ी बेलवाला, पन्तदीप, गढ्ढा पार्किंग आदि क्षेत्रों में बेसहारा, बेघर, मजदूर एवं फंसे हुए यात्रियों को वितरित किए जा रहे हैं। बटालियन में संचालित किए जा रहे सामुदायिक किचन में भोजन तैयार करने में पीपीई किट सहित तमाम बचाव उपकरण व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। भोजन वितरण के लिए वाहिनी के अधिकारियों व कार्मिकों की टीम गठित की गयी है। भोजन वितरण में भी सभी नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है। मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शहर में प्रतिदिन सर्वाधिक मात्रा में भोजन वितरण करने में इंडियन रिजर्व बटालियन द्वितीय का सबसे अधिक योगदान कर रही है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन समाप्त होने तक भोजन वितरण सेवा को निरंतर जारी रखा जाएगा। यदि आवश्यकता होती है तो लाॅकडाउन के बाद भोजन वितरण किया जाएगा।