भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित
हरिद्वार। पुलिस की कार्यप्रणाली और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए जगजीतपुर पुलिस चैकी और कनखल थाने में पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व जगजीतपुर के सभी पार्षदों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज व जगजीतपुर चैकी इंचार्ज लाखन सिंह सहित पूरी पुलिस टीम पर पुष्पवर्षा व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान माक्स व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। नागेंद्र राणा ने कहा कि देशभर में जिस प्रकार से कोरोना महामारी का प्रकोप हो रहा है। उससे जनता को बचाने के लिए डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी अपना पूरा पूरा योगदान दे रहे हैं। इन सभी के जज्बे को भाजपा परिवार सेल्यूट करता है। मंडल उपाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसे वायरस से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा द्वार बनकर खड़ी है। पुलिस का सहयोग करते हुए सभी को लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए। कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने कहा कि सभी को लॉकडाउन का पालन करते हुए भारत सरकार, चिकित्सकों के निर्देश का पालन करना चाहिए। कोरोना से बचाव का एकमात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन है। बिना वजह से घर से ना निकले मदद के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात है। यदि कोई विशेष परिस्थति उत्पन्न होती है तो अपने आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद लें। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा , संजय सिंह, पार्षद मनोज कुमार प्रालिया, पार्षद विकास कुमार, पार्षद लोकेश पाल, कमल प्रधान, अमित वालिया, कमल राजपूत, प्रवीण दास आदि मौजूद रहे।