ब्लड वाॅलिंटिसर्य ने दो दिन में किया 60 यूनिट रक्तदान

हरिद्वार। ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के रक्तवीरो ने समाजसेवा का जज्बा दिखाते हुए इस संकट की घड़ी में 2 दिन में 60 यूनिट रक्तदान किया। ब्लड बैंक के डा.रविंद्र चैहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हए रक्तदान कर देश हित में अपना योगदान करना चाहिये। इससे बहुत से मरीजो को रक्त मिलने में आने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सकता है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी ऐसी व्यक्ति की जान बच सकती है, जिसे आप जानते तक नहीं। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। ब्लड वाॅलिंटियर्स हरिद्वार ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दो दिनों में 60 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया है। ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के अनिल अरोड़ा ने बताया कि उनकी टीम लॉकडाउन के दौरान हरिद्वार ही नही बल्कि ऋषिकेश, देहरादून व आस पास के सभी इलाको में मरीजो को रक्त उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। टीम के सदस्य आधी रात को भी रक्तदान के लिए तत्पर रहती है। टीम ने 2 दिन मे 60 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया है। ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार की ओर से अन्य व्यक्तियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीम की प्रेरणा से रोजाना 15 से 20 व्यक्ति कर रहे हैं। रक्तदाताओं में गगन नामदेव, आदित्य झा, अरविंद सैनी, महेश भाटिया, अमित शास्त्री, गोपाल शर्मा, सुनील, राम गोपाल, गजेन्द्र, सिकंदर, कमल लोधी, गोल्डी नागर, रोहित ननकानी, मनोज ननकानी, दुष्यंत शर्मा, ललित शर्मा, मुकेश भारद्वाज, संजय, विजय शर्मा, रोहित सेठी, गौतम भारद्वाज, विपिन कटारिया, अमित, पंकज भान, पारस, अनुपम, रोहित,सुमित श्रीकुंज, विक्की आडवाणी, आकाश बंसल,  अखिलेश जोशी ,तरुण खुराना, तुषार खुराना, नवीन सोनेजा, अमित ननकानी, दीपक वर्मा, सुमित मित्तल, भूषण गौर, पार्थ सोनी, मोहित भाटिया, प्रियम ननकानी, हितेश ननकानी, हर्ष अग्रवाल शामिल रहे।