दक्षिण काली मन्दिर की ओर से अन्न क्षेत्र जारी

हरिद्वार। श्री दक्षिण काली मंदिर अन्न क्षेत्र की ओर से गरीब असहाय व जरूरतमंदों को लगातार भोजन वितरित किया जा रहा है।  लाॅकडाउन में दिक्कतों का सामना कर रहे गरीब, निराश्रितों की मदद के लिए विशेष अन्न क्षेत्र शुरू किया गया है। अन्न क्षेत्र के माध्यम से प्रतिदिन दोपहर व रात का भोजन वितरित किया जा रहा है। श्री दक्षिण काली मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि गरीब, निराश्रतों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए लाॅकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाले मजदूर रोजगार गंवा चुके हैं। ऐसे में श्री दक्षिण काली मंदिर ने मजूदर परिवारों व गरीब निराश्रितों की मदद का संकल्प लिया है। मंदिर के अन्न क्षेत्र के माध्यम से जब तक लाॅकडाउन चलेगा तब तक रोजाना भोजन वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, पंडित शिवकुमार शर्मा, स्वामी लालबाबा, स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, बालमुकुन्दानंद ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे।