ड्र्रग इस्पेंक्ट्रर ने आकस्मिक छापामारी कर सेनेटाइजर के पांच सैम्पल लिये
हरिद्वार। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लागू लाॅकडाउन के दौरान सेनेटाइजरों की बढ़ी बिक्री के बीच गुरूवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने दवा के थोक विक्रेताओं और मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की। इस दौरान उन्होनेे एक थोक विक्रेता और मेडिकल स्टोर से सेनेटाइजर के पांच सैंपल भरे। सैंपल को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा जाएगा। कोविड-19 संक्रमण के बाद से हरिद्वार में सेनेटाइजर की मांग बेतहाशा बढ़ी है। मांग को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर सेनेटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है। कई लोग छोटे स्तर पर भी सेनेटाइजर बना रहे हैं। ऐसे में सेनेटाइजर की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर सेनेटाइजर की कालाबाजारी और गुणवत्ता को लेकर लगातार छापेमारी कर रही हैं। गुरुवार को भी ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने आर्यनगर के पास एक दवा और सर्जिकल उपकरण के थोक विक्रेता की दुकान का निरीक्षण किया। हालांकि दुकान में सभी उत्पादों की गुणवत्ता मानकों के अनुसार पाई गई। लेकिन सेनेटाइजर की गुणवत्ता की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने तीन सैंपल लिए। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने प्रेमनगर आश्रम के पास भी मेडिकल स्टोरों की जांच की। इस दौरान उन्होंने एक मेडिकल स्टोर से सेनेटाइजर के दो सैंपल भरे। सैंपल को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।