गंगा सप्तमी पर पूजा अर्चना कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना
हरिद्वार। गंगा सप्तमी पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के गणेश घाट पर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए संतों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और कोरोना से मानव मात्र के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। गणेश घाट पर गंगा स्नान के बाद विशेष पूजन करते हुए मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने दुग्धाभिषेक किया और फल, मिष्ठान और पुष्प आदि अर्पित कर मां गंगा की आरती की। उन्होंने कहा कि मोक्षदायिनी मां गंगा पूरे संसार के दुख हर लेती है। कोरोना से इस समय पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में गंगा सप्तमी पर पूजन करते हुए मां गंगा से यह प्रार्थना की गई है कि वह संसार को कोरोना नामक बीमारी से मुक्ति दिलाएं। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि गंगा का जाप करने से कोरोना सहित हर तरह के संकट से छुटकारा मिलेगा। गंगा पूजन में महंत डोंगर गिरी, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी मधुर वन, गुलशन टुटेजा, प्रतीक सुरी आदि शामिल हुए।