हैल्पिंग सोसायटी की ओर लगातार किया जा रहा खाद्य सामग्री वितरित
हरिद्वार। हेल्पिंग हैंड वेलफेयर सोसायटी हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष व वरदा एकेडमी के प्रबंधक हाजी अनीस खान के द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन, किराए के मकानों मे ंरह रहे मजदूर परिवारों, कूड़ा बीनने वाले सैकड़ों गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। संस्थापक अध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि माहे रमजान में इंसानियत की खिदमत कर शवाब अर्जित करने का यह मुफीद अवसर है। धर्म व जात पात के भेदभाव के बिना सभी को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। कोराना वायरस का प्रसार रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन की वजह से गरीब मजदूरो, मिस्कनों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। अनीस खान ने बताया कि किराए के मकानों में रह रहे प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले तथा कचरा एकत्र कर परिवार का गुजर बसर करने वाले लोग बेहद कठिनाई में हैं। लाॅकडाउन लागू होने के तत्काल बाद हेल्पिंग हैंड तथा वरदा एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत अब अहबाब नगर व अहमद नगर में जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी, साबुन, टूथपेस्ट, चाय पत्ती आदि खाद्य सामग्री वितरित की गयी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में तथा ज्वालापुर के पाबंद वार्डो में भी जरूरत के सामान भिजवाए जा रहे हैं। समाजसेवी राहत अंसारी ने बताया कि सोसायटी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए बताया कि सोसायटी की ओर गरीब मिस्कीनों को रोजा इफ्तारी के लिए भी खाने पीने का सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। शकील ठेकेदार, शाहिद फारूखी, हाजी अमन खान, अजीम अंसारी, अमजद खान आदि संस्था के सदस्य अभियान में पूरे मनोयोग से सहयोग कर रहे हैं।