जरूरतमंदो,असहायों के बीच जाकर कच्चा राशन किट देने का सिलसिला गुरूवार को भी जारी

हरिद्वार। गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा पूजन के बाद जरूरतमंदो,असहायों के बीच जाकर कच्चा राशन किट देने का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा। संकट के समय हर जरूरतमंद की सेवा को ही सबसे बड़ा ध्येय मानते हुए संकल्प वेलफेयर सोसायटी के स्वयं सेवकों द्वारा लगातार कच्चा राशन वितरण का दौर जारी रखा। गुरूवार को पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में मांग के आधार पर राशन किट उपलब्ध कराया गया है। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के स्वयं सेवक द्वारा गुरूवार को नगर के अलग अलग क्षेत्र में कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी मांग के आधार पर राशन किट दिया गया। सेवा के इस कार्य में सहयोग  करने वालों में रविश भटीजा, कार्तिक शर्मा,सौरव वालिया,विनीत वर्मा,सुमित उपस्थित रहे।