कई परिवारों को खाद्य साम्रगी की वितरित

हरिद्वार। निर्मला छावनी में संत महापुरूषों द्वारा लाॅकडाउन मे ंचलाए जा रहे सेवा कार्यो के चलते दो सौ गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। निर्मला छावनी के मुकामी महंत सतनाम सिंह महाराज ने कहा कि संकट के इस दौर में सभी को मिलजुल कर निराश्रितों की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। मजूदर परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। मजदूर वर्ग अपने रोजगार लाॅकडाउन के कारण नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में श्रमिक वर्गो को मदद पहुंचाने की मुहिम निर्मला छावनी के द्वारा की जा रही है। निरंतर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। आटा, दाल, चावल, चीनी, चाय पत्ती, नमक, तेल, मसाले आदि रसोई की जरूरतों को पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर दिनेश, समाजसेवी अतुल शर्मा, संत जसकरण सिंह, संत सुखमन सिंह, संत निर्मल सिंह, संत तलविन्दर सिंह, संत रोहित आदि मौजूद रहे।