केन्द्र प्रभारियों को 20किसानों से प्रतिदिन सम्पर्क करने के निर्देश

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी ने गेहू खरीद केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान गेहू की खरीद नही होने पर उन्होंने खरीद केन्द्रो के प्रभारी से प्रतिदिन 20किसानों से सम्पर्क करने तथा गेहू बेचने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। सोमवार को गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ किया गया। बहुउद्देशीय सहकारी समिति वहादरावाद में गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी लोकेश कुमार उपस्थित थे। लेकिन अभी तक गेहूँ क्रय नहीं किया गया है। समिति के प्रबन्ध निदेशक सतीश कुमार ने अवगत कराया कि रबी फसलो के लिए कृषि ऋण 205 लाख वितरण किया गया था। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि आप प्रतिदिन 20 कृषको से सम्पर्क कर उन्हें गेहूँ विक्रय हेतु प्रोत्साहित करोगे। यदि क्रय केन्द्र को आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति नहीं हुई तो आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी। बहुउद्देशीय सहकारी समिति औरंगाबाद जस्सावाला में गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी प्रवीन कुमार अनुपस्थित थे। और अभी तक गेहूँ क्रय नहीं किया गया है। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि आप प्रतिदिन 20 कृषको से सम्पर्क कर उन्हें गेहूँ विक्रय हेतु प्रोत्साहित करोगे। यदि क्रय केन्द्र को आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति नहीं हुई तो आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी। आपके द्वारा संस्था को समय पर क्यो नहीं खोला गया। सहायक निवन्धक सहकारिता हरिद्वार को सम्बन्धित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।