कोरोना वायरस संकट को दूर करने की प्रार्थना
हरिद्वार। बाबा नंदलाल शर्मा ने भगवान शिव से देश पर छाए कोरोना वायरस संकट को दूर करने की प्रार्थना की। बाबा नंदलाल शर्मा ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि धैर्य बनाए रखें भगवान शिव की कृपा दृष्टि से अवश्य ही कोरोना वायरस देश से जल्द ही समाप्त होगा। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से आह्वान किया अपने घरों में रहकर सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करें। सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव कोरोना संकट को भी दूर करेंगे। बाबा नंदलाल शर्मा ने कहा कि इस संकट काल में करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन भगवान शिव की प्रार्थना कर रहे हैं। भगवान शिव भक्तों की प्रार्थना अवश्य स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस को समाप्त करने की इस लड़ाई में सरकार का साथ दें। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें।