कुम्भ मेलाधिकारी ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण, दिए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

हरिद्वार। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार-रूड़की हाईवे और रुड़की बाईपास पर संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं कार्यदायी एजेंसी को निर्माण सामाग्री की आपूर्ति को लेकर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से समन्वय स्थापित करने को भी कहा। कुंभ मेला आयोजन के मद्देनजर हरिद्वार-रुड़की हाईवे का निर्माण बहुत जरूरी है। कुंभ मेलाधिकारी भी लगातार हाईवे पर संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों को परख रहे हैं। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से मंगलौर तक का दौरा किया। रुड़की के पास सोनाली नदी पर बन रहे पुल की कार्यप्रगति से वे संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को भरोसा दिलाया कि निर्माण सामाग्री की आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जाएगा। लेकिन निर्माण की गति और गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाए। मेलाधिकारी ने रुड़की बाईपास पर भी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। यहां भी सभी निर्माण कार्य संतोषजनक पाए गए। इसके बाद उन्होंने लक्सर में रेलवे ओवर ब्रिज, लंढौरा अंडर पास, रानीपुर झाल के पास निर्माणाधीन पुल को देखा। निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, हरबीर सिंह, नरेंद्र सिंह भंडारी, अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल हरीश पांगती, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश शर्मा, सहायक अभियंता अनंत सैनी, मेला ओएसडी महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।