लाॅकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में अधिवक्ता,कारचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में एक अधिवक्ता को दिल्ली से हरिद्वार लाने वाले चालक और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस क अनुसार दोनों लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल लॉकडाउन के बाद हरिद्वार में जयपुर राजस्थान के कुछ यात्री फंस गए थे। जयपुर की यात्री इति दीक्षित की ओर से प्रशासन से अनुमति ली गई थी। भूपतवाला निवासी दिनेश कुमार पुत्र भगवानदास इति को छोड़ने के लिए जयपुर गए थे। आरोप है कि वहां से वापसी के वक्त दिल्ली से चालक दिनेश कुमार ने यश चतुर्वेदी पुत्र सुनील चतुर्वेदी निवासी निर्मला छावनी हरिद्वार को रास्ते से बैठा लिया। इसके लिए 2000 रुपये तय किये गए थे। दोनों दिल्ली से हरिद्वार आ गए। मंगलवार की रात कनखल सिंहद्वार पर चेकिंग के दौरान दरोगा राजेंद्र खोलिया ने कार को रोक लिया। पूछताछ की गई तो दोनों की बातों पर पुलिस को संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है। उधर पुलिस ने कार को सीज कर दोनों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लॉकडाउन उल्लंघन, आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ विकास भारद्वाज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि यश चतुर्वेदी दिल्ली में अधिवक्ता है।