लाॅकडाउन रहने तक जारी रहेगी भोजन सेवा-सतपाल ब्रह्मचारी

हरिद्वार। कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब से देशव्यापी लाॅकडाउन लगाया गया है। लाॅकडाउन लगाये जाने के साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रह है। इसी कड़ी में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी भी अपने श्री राधा कृष्ण धाम के माध्यम से कोरोना से जारी जंग में उल्लेखनीय योगदान कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार लाकडाउन नियमो का पालन करते हुए राधाकृष्ण धाम की ओर से प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। करीब डेढ़ से 2 दो हजार भोजन पैकेट शालिग्राम घाट पर प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं। सेवा कार्यो के बारे में पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि हरिद्वार में लाॅकडाउन के चलते रोजगार गंवा चुके मजदूर व अन्य गरीब लोगों को भोजन के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। लोगों की इस समस्या के समाधान हेतु श्री राधा कृष्ण धाम में भोजन सेवा प्रारंभ की गई है। आश्रम में संचालित रसोई में प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए भोजन तैयार कर आश्रम वाहनों के द्वारा पंचपुरी के तमाम इलाकों में वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जन सेवा में आश्रम से जुड़े भक्तों के साथ कई समाजसेवी भी योगदान दे रहे हैं। कहा कि लाॅकडाउन रहने तक यह जनसेवा निरंतर जारी रहेगी। सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा राधाकृष्ण धाम की ओर से निस्वार्थ एवं बिना भेदभाव के की जा रही जनसेवा की पंचपुरी के अनेक राजनेताओं, सामाजिक सगठनों तथा संतों ने प्रशंसा की है।