मुख्य विकास अधिकारी ने किया बैंक के मोबाइल एटीएम का शुभारम्भ

हरिद्वार। मंगलवार को एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल वैन एटीएम की सुविधा का शुभारंभ किया। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने किया। एचडीएफसी बैंक क्लस्टर प्रबंधक नितिन खाड़पुरी ने बताया कि लॉक डाउन के चलते जिन इलाकों में एटीएम सुविधा नहीं है, ऐसे स्थानों पर शासन प्रशासन की अनुमति के आधार पर वैन लगाई जाएगी। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से पैसे निकाल सकें। मंगलवार को शुभारंभ के दौरान शासन प्रशासन की ओर से जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चैहान, परियोजना अधिकारी आरसी तिवारी, वीरेंद्र सिंह रावत व बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक रोहित थपलियाल, शाखा प्रबंधक परितोष धस्माना आदि मौजूद रहे।