नगर विकास मंत्री को ज्ञापन देकर कर्मकाण्ड करने वालों को अनुमति देने की मांग
हरिद्वार। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिखोला ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को एक मांग पत्र सौंपा है। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से बाहरी राज्यों से कर्मकांड को आने वाले लोगों को हरिद्वार आने की अनुमति देने की मांग की है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से यात्री अपने यहां के जिला प्रशासन की अनुमति लेकर अस्थि प्रवाह को हरिद्वार आ रहे हैं। जिन्हें उत्तराखंड के प्रवेशद्वारों में रोककर उत्तर प्रदेश के तीर्थ शुक्रताल, गढ़ मुक्तेश्वर आदि स्थलों पर भेजने को विवश कर रहे है। जबकि यह कार्य पूर्ण रूप से शास्त्रों के विपरीत है। साथ ही हरिद्वार तीर्थ की भी मर्यादा का उल्लंघन है।तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से कहा कि सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण कर सीमित संख्या में यात्रियों को अस्थि प्रवाह के लिए हरिद्वार आने की अनुमति दी जाए। उधर, इस मामले में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने श्री गंगा सभा के अध्यक्ष व महामंत्री से भी राय ली है। पुरोहितों का पक्ष वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। मदन कौशिक ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि कोई ऐसा निर्णय निकले, जिससे यात्रियों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके।