ूमै भी हरजीत नैम लगाकर जनपद पुलिस ने दिया पंजाब पुलिस के हरजीत सिंह को सम्मान

हरिद्वार। कमल मिश्रा- लाॅकडाउन के दौरान कोरोना वाॅरियर्स के रूप में पंजाब पुलिस के जवान हरजीत सिंह के प्रति सम्मान दिखाने के लिए जनपद हरिद्वार पुलिस भी आगे आई है। सोमवार को एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस सहित तमाम जनपद पुलिस मैं भी हरजीत’ की कैंपेन चलाकर बड़ा सम्मान दिया। पुलिस ने अपनी नेम प्लेट में खुद का नाम हरजीत सिंह लिखा। वही पंजाब पुलिस ने हरजीत सिंह को प्रोमोट कर एएसआई से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है। पंजाब के डीजीपी ने हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनजर कोरोना योद्धा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ‘मैं भी हरजीत’ कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह के नाम की नेमप्लेट पहने दिखे। इसी कैंपने में उत्तराखंड की पुलिस भी शामिल हुई। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि जिस प्रकार हरजीत सिंह ने बहादुरी और शांति का परिचय दिया। देश में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों के बीच हरजीत सिंह एक मिशाल बन गए हैं। उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास है। जिसमें हम भी शामिल हुए है। उत्तराखंड पुलिस के जवान कोरोना आपदा में अपनी जान जोमिख में डालकर बेहतर कार्य कर जनता सेवा कर रहे है।