पत्रकार के निधन पर जताया शोक
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार जुल्फिकार सलमानी के निधन पर जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि. से जुड़े पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि तीस वर्षो से भी अधिक समय से पत्रकार के तौर पर सक्रिय रहे जुल्फिकार सलमानी बेहद मिलनसार व सहज स्वभाव के व्यक्ति थे। दिवंगत जुल्फिकार सलमानी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राकेश वालिया ने कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि दिवंगत जुल्फिकार सलमानी पत्रकार जगत में सबके चहेते थे। शोक जताने वालांें में मुमताज आलम, मोहन राजा, विक्की सैनी, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, अमरीश, राजेश कुमार, नौशाद खान, फकीरा खान, संजय बंसल, निशंात चैधरी, नरेंद्र प्रधान, टीटू भाई, सुमित सैनी, राकेश वर्मा आदि शामिल थे।