प्रशासन की अनुमति के बाद बीएचईएल में उत्पादन कार्य शुरू

हरिद्वार। लाॅकडाउन लागू होेने के समय बंद किये गये बीएचईएल की स्थानीय इकाई में कामकाज शुरू हो गया। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के उपरांत सोमवार को बीएचईएल हरिद्वार में फिर से कार्य शुरु हो गया। कारखाने को संचालित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया गया। जैसे कार्यस्थलों को सेनेटाइज करना,सभी कर्मचारियों द्वारा मास्क का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था करना आदि। सभी विभागों में कर्मचारियों को दो शिफ्टों में बुलाया गया। वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी खुले स्थान में व्यवस्थित रुप से की गई।