पुलिस एवं पत्रकारों को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

हरिद्वार। अजीतपुर ग्रामवासियों ने कोरोना वारियर का सम्मान करते हुए पुष्पवर्षा कर पुलिस एवं पत्रकारों को सम्मानित किया। ग्राम प्रधान मायाराम व पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से पुलिस टीम व पत्रकारों को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए। अजीतपुर ग्रामवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग व मूंह पर मास्क लगाकर कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं पर जमकर पुष्पवर्षा की। इस अवसर पर प्रधान मायाराम ने कहा कि पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी कोरोना की इस जंग में अपना भरपूर सहयोग धर्मनगरी की जनता को दे रहे हैं। कोरोना के खतरे से बेपरवाह कर समाज हित में दिया गया यह योगदान हमेशा ही प्रासंगिक रहेगा। पूर्व प्रधान नरेंद्र प्रधान ने कहा कि पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व नगर निगम के कर्मचारी कोरोना वारियर हैं। समाज को उनका सम्मान अवश्य करना चाहिए।