पुलिस की सख्ती-बैरियर से आगे जाने पर करनी होगी रजिस्ट्रर में नाम पता दर्ज

हरिद्वार। लाॅकडाउन के बावजूद सड़कों पर आवागमन को रोकने तथा अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर सख्त रूख अख्त्यिार करते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से नये निर्देश दिए गये है। बुधवार से शहर के अंदर भी अब बैरियर क्रॉस करने वाले लोगों की पुलिस रजिस्टर में एंट्री होगी। फिलहाल सात बैरियरों पर एंट्री की जाएगी, ताकि आने जाने वाले लोगों का पता चल सके और बिना वजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा सके। लॉकडाउन में छूट के दौरान कई लोग बिना वजह शहर में घूम रहे हैं। एक बजे के बाद भी कुछ लोग घूमते दिख रहे हैं। उधर, हरिद्वार पुलिस की चेकिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। जब हरिद्वार की सीमा पार कर चार लोग देहरादून के लालतप्पड़ तक पहुंच गए थे। यह वो लोग थे जो एक व्यक्ति के साथ कार से दिल्ली से देहरादून आ रहे थे। पुलिस ने अब सख्ती बढ़ा दी है। मंगलवार को एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने सात बैरियर शांतरशाह, सलेमपुर, चंडी चैकी, जगजीतपुर, भीमगोड़ा, सप्तऋषि, चिडियापुर को चिन्हित किया है। जहां से आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की एंट्री होगी। वाहन का नंबर और चालक का नाम भी पुलिस के रजिस्टर में नोट किया जाएगा। ताकि पुलिस के पास आने जाने वाले हर व्यक्ति की जानकारी हो। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये गए हैं। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को रजिस्टर उपलब्ध करा दिये गए हैं। बुधवार से यह व्यवस्था लागू होगी।