रामकृष्ण मिशन द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशन किट
हरिद्वार। लाॅकडाउन के होने के बाद से ही गरीब मजदूरों की सेवा में जुटे बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवियों का अभियान लगातार तीसवें दिन जारी रहा। मंगलवार को गरीब जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण के साथ श्री रामकृष्ण मिशन के सहयोग से राशन वितरण भी किया गया। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि रामकृष्ण मिशन द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशन किट में आटा, दाल, चावल, मसाले, नमक, तेल, साबुन, आलू, प्याज आदि उपलब्ध कराए गए हैं। रामकृष्ण मिशन के परमाध्यक्ष स्वामी नित्यसुधानंद के सानिध्य व स्वामी दीपानंद के मार्गदर्शन में पिछले दस दिनों से लगातार बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवी प्रतिदिन श्यामपुर कांगड़ी, लालजीवाला, भूपतवाला, आन्नेकी, हेत्तमपुर, नवोदय नगर, कांगड़ा घाट आदि में दो सौ परिवारों को राशन वितरण कर रहे हैं। नगर निगम के नाला गैंग के कर्मचारियों के परिवारों को भी राशन वितरित किया गया है। प्रत्येक परिवार को दस दिन का राशन दिया जा रहा है। मंगलवार को वार्ड 12 में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। गरीब जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए संचालित की जा रही रसोई के माध्यम से शहर के राजा बिस्कुट चैक, भेल बैरियर न.6, भाईचारा चेक पोस्ट, बहादराबाद काली मंदिर के पास के अलावा शिवालिक नगर, हरिपुर, मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर आदि तमाम क्षेत्रों में भोजन पैकेट बांटे गए। हितेश चैहान, शिवम चैहान, ब्रजेश चैहान, आशु, अतुल, विनीत चैहान, विनोद कुमार, शुभम विश्नोई, राहुल गुप्ता, अनिकेत गर्ग, संतोष साहू, ओमशरण गुप्ता, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, शुभम सैनी, कुणाल धवन, आदि सहित सभी स्वयंसेवी निरंतर सहयोग कर रहे हैं।