सास-बहु में हुई झगड़े के बाद सास ने लगा दी गंगनहर में कूदी,लोगों ने बचाया
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रान्गत सास की बहू के साथ हुई झगड़े से नाराज होकर सास ने पथरी पॉवर हाउस से गंगनहर में छलांग लगा दी। हलांकि मौके पर मौजूद जल विद्युत निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर महिला को बचाया। बताया जाता है कि सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त ब्रह्मपुरी निवासी एक महिला का अपनी बहू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बहु की बातों से नाराज होकर महिला घर से निकलकर पथरी पावर हाउस पहुंची और गंगनहर में कूद गई। पथरी पावर हाउस में तैनात उत्तराखंड जल विद्युत निगम के कर्मचारी विशाल चैधरी, संदीप चैहान और प्रदीप सैनी ने महिला को शोर करते सुना। तीनों कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाने के प्रयास में लग गए। रस्सी के सहारे महिला को बचा लिया गया। कर्मचारियों ने महिला को गैस प्लांट चैकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने महिला से पूछताछ की तब मालूम हुआ कि महिला घर से नाराज होकर आई थी। चैकी प्रभारी ने बताया कि महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।