संघ कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में बांटा राशन

हरिद्वार। आरएसएस कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी, वाटर वक्र्स, भभूतावाला बाग आदि क्षेत्रों में घर-घर खाद्य सामग्री की किट वितरित की। मण्डल कार्यवाह मध्य हरिद्वार बलदेव रावत ने बताया कि पूरे हरिद्वार में संघ के कार्यकर्ता सेवा के कार्यो में जुटे हुए हैं। जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और भोजन पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। यह क्रम पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। बाबूसिंह व चंदन ने कहा कि समाजसेवा ही आरएसएस का मुख्य उद्देश्य है। संकट की इस घड़ी में निर्धन परिवारों को जरूरत के सामान सौंपे जा रहे हैं। भभूतावाला बाग, टिबड़ी के सैकड़ों परिवारों को आटा, दाल, चीनी, चावल, चाय पत्ती, आलू, तेल, मसाले आदि दिए गए हैं। जिससे लोग अपने घरों पर रहकर लाॅकडाउन का पालन कर सकें। सरकार कोरोना को संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराना है देश को बचाना है। इस अवसर पर मोनू त्यागी, अमित त्यागी, राजू, सूरज कुमार, दीपक, कमल आदि शामिल रहे।